13 अक्टूबर 2024 : गत देर रात जालंधर-जम्मू रेलवे मार्ग पर रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज टांडा के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। रात करीब 1 बजे 12446 क्रांति ट्रेन की चपेट में आने से जिस व्यक्ति की मौत हुई, उसकी फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है।
रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी थानेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और शव को पहचान के लिए दसूहा शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किन परिस्थितियों में यह व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आया।
