13 अक्टूबर 2024 : लुधियाना से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जवाहर नगर camp के निकट wrong साइड से आ रही कार को बचाने की खातिर एक कार खंभे से टकरा गई। इस दौरान हादसे में एक की मौत, 3 के घायल होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि गलत साइड से आने वाली गाड़ी का चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। फिलहाल आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नं. 5 की पुलिस मौके पर पहुंची है और स्थिति का जायजा लिया। वहीं पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
