12 अक्टूबर 2024 : पंजाब के गिद्दड़बाहा के 24 गांवों में पंचायत चुनाव नहीं होंगे। चुनाव आयोग ने इन गांवों में चुनाव कराने पर रोक लगा दी है। यह फैसला नामांकन वापसी लेने में फर्जीवाडे की आशंका के आधार पर लिया गया है।
दरअसल, आरोप लगे थे कि नामांकन और पर्चा वापसी फॉर्म पर हस्ताक्षर अलग-अलग थे, जिसके बाद यहां 24 गांवों में पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी गई। गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने चुनावों में नामांकन के दौरान धांधली को देखते हुए दायर की गई करीब 250 याचिकाओं के चलते पंचायतों की चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने उक्त पंचायतों की चुनाव प्रक्रिया पर 16 अक्टूबर तक रोक लगा दी थी। जिन गांवों में चुनाव पर रोक लगाई है उनकी सूची इस प्रकार है-


