• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब: पंचायती चुनाव पर हाईकोर्ट का नया फैसला

Punjab High Court stops panchayat election process in village

पंजाब 11 अक्टूबर 2024 : पंजाब के पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने 9 अक्तूबर को 275 पंचायतों के चुनाव रोकने के फैसले पर आपत्ति जताई है। कोर्ट ने कहा कि संयुक्त याचिका के आधार पर चुनाव पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना सही नहीं है। पंचायत की हर बात सुनी जाए और फिर फैसला लिया जाए। सभी रिट याचिकाओं पर अब सोमवार को सुनवाई होगी। सोमवार को कोर्ट में 300 अन्य पंचायतों के मुद्दों पर एक-एक कर सुनवाई होगी।

आपको बता दें कि पिछले बुधवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने चुनावों के लिए नामांकन के दौरान धोखाधड़ी को देखते हुए दायर की गई करीब 250 याचिकाओं पर रोक लगा दी थी।  आपको बता दें कि पंजाब में 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होने हैं। राज्य में 13937 ग्राम पंचायतें हैं, जहां चुनाव होने जा रहे हैं। इसके साथ ही चुनाव तक सभी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाए जा सकें। वहीं चुनाव के दिन सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *