बठिंडा 11 अक्टूबर 2024 : जिले के सिविल अस्पताल दफ्तार के बाहर से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल के दफ्तर के बाहर गार्डन में लावारिस हथियार बरामद हुआ है। त्योहारी सीजन में इस तरह Civil Hospital के बाहर लावारिस हथियार मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लावारिस हथियार को अपने कब्जे में ले लिया।
बताया जा रहा है कि हथियार मिलने की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी। पुलिस द्वारा आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है। इस मामल में को लेकर पुलिस अधिकारियों का कोई बयान सामने नहीं आया है, फिलहाल जांच जारी है।
