पंजाब 11 अक्टूबर 2024 : फगवाड़ा में सिटी थाने के SHO के गिरफ्तार होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, SHO जतिंदर को शुगर मिल के पास विजिलेंस की टीम ने ड्राइवर सहित गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने SHO को किसी मामले को दबाने के बदले में 50 हजार रुपए की रिश्वत ली थी।
विजिलेंसे उक्त मामले की सूचना मिलते ही देर रात प्राइवेट गाड़ी सहित थाना प्रभारी (SHO) को ड्राइवर सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी मिली है कि थाना प्रभारी (SHO) जतिंदर को विजिलेंस की टीम देर रात जालंधर पूछताछ के लिए लेकर गई थी। बताया जा रहा है कि SHO को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल में ले जाया जा रहा है। विजिलेंस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने पीड़ित की शिकायत पर ट्रैप लगाकर SHO को गिरफ्तार किया है।
वहीं सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्त्ता से नशे के मामले में SHO ने रिश्वत की मांग जिसके चलते वह देर रात करीब 9 बजे शुगर मिल के पास गया था। विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर मौके पर SHO को काबू कर लिया।