10 अक्टूबर 2024 : मानसा जिले के कस्बा सरदूलगढ़ के गांव भम्मे कलां में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। पुलिस थाना झुनीर के प्रमुख बलदेव सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह (33) पुत्र हंसा सिंह निवासी भम्मे कलां का अपने भाई हरप्रीत सिंह के साथ शराब पीने के कारण किसी बात से झगड़ा हो गया।
यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि हरप्रीत ने गुरप्रीत के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने गुरप्रीत की पत्नी किरणपाल कौर के बयानों पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सरदूलगढ़ भेज दिया गया है।
