• Fri. Dec 5th, 2025

Diljit Dosanjh Live Show में हुए भावुक, Ratan Tata को लेकर कही ये बातें

Diljit Dosanjh gets emotional on live show, says these things about Ratan Tata

पंजाब 10 अक्टूबर 2024 : मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया है। रतन टाटा न सिर्फ एक अरबपति थे बल्कि एक ऐसे शख्स थे जिन्होंने टाटा ग्रुप के साथ मिलकर इस देश और यहां के लाखों लोगों को बहुत कुछ दिया है। इसी के चलते रतन टाटा के निधन से हर कोई दुखी है। मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ भी आज उन्हें याद करते हुए लाइव शो दौरान भावुक हो गए।

आज एक शो के दौरान दिलजीत दोसांझ ने मंच से कहा कि रतन टाटा जी का निधन हो गया है, उन्हें हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि। आज उनका नाम लेना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि उनका जीवन एक मिसाल था। रतन टाटा हमेशा कड़ी मेहनत करते थे। आज तक मैंने उन्हें किसी के बारे में बुरा बोलते नहीं देखा। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा कड़ी मेहनत की और अच्छा काम किया, वह किसी न किसी के काम आए। यही हकीकत में जिंदगी है।

दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा कि आज अगर हम रतन टाटा की जिंदगी से कुछ सीख सकते हैं तो वह सिर्फ यही कि कड़ी मेहनत करना, अच्छा सोचना, किसी के काम आना। उन्होंने कहा कि रतन टाटा ने अपना सारा जीवन बेदाग जिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *