• Wed. Jan 28th, 2026

पंजाबी की केंद्रीय जेल बनी सुर्खियों का केंद्र, सिलसिला जारी

Punjabi's Central Jail becomes center of headlines, series continues

फिरोजपुर 09 अक्टूबर 2024 : शरारती तत्वों द्वारा फिर से फिरोजपुर जेल के अंदर मोबाइल फोन और नशीले पदार्थ लपेट कर पैकेट थ्रो किए गए हैं जो जेल के कर्मचारियों द्वारा अपने कब्जे में ले लिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के सब इंस्पेक्टर सरवन सिंह ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान जेल प्रशासन की ओर से थ्रो के द्वारा जेल के अंदर पहुंचे मोबाइल फोन और नशीले पदार्थ हवालाती सागर, कैदी लाडी, हवालाती पोलस उर्फ अभी, हवालाती विश्वजीत सिंह, प्रदीप सिंह उर्फ दीप और हवालाती गुरविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय जेल फिरोजपुर के अधिकारियों द्वारा पुलिस को भेजी गई लिखती जानकारी में बताया गया है कि नामजद कैदी और हवालातियों से जेल प्रशासन द्वारा बाहर से फैंके गए 6 पैकेट और 5 कीपैड मोबाइल फोन, 2 टच स्क्रीन मोबाइल फोन, 2 डाटा केबल, एक तंबाकू की पूड़ी तथा 110 ग्राम खुला जर्दा बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पैकेट थ्रो करने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *