पंजाब 08 अक्टूबर 2024 : मोगा के एक नामी होटल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां जूस से आपत्तिजनकर वस्तु मिलने से खलबली मच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार गत रात एक दंपती अपने बच्चे के साथ डिनर की लिए गया था, जहां दंपती द्वारा बच्चे के लिए मैंगो जूस पीने के लिए मंगाया गया। जब बच्चा जूस पी रहा था तो उसके straw से जूस आना बंद हो गया जब उसके पिता वरिंदर पाल ने देखा कि straw में कुछ फंसा हुआ है। गिलास पर नजर मारी तो कुछ आपत्तिजनक चीज दिखाई दी, जिसको देखने के बाद होटल का माहौल गर्मा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और वीडियो मे होटल कर्मचारी गलती मान कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं।
