• Thu. Nov 21st, 2024

CM Mann की आढ़तियों संग बैठक समाप्त, हुआ बड़ा फैसला

CM Mann's meeting with arhtiyas ends, big decision taken

पंजाब 07 अक्टूबर 2024 : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने आज आढ़तियों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि आढ़तियों की हर मांग पूरी की जाएगी। इसके अलावा आढ़तियों की सभी मांगों को केंद्र सरकार (Central government) के समक्ष मजबूती से रखा जाएगा। आढ़तियों ने केंद्र से आरडीएफ (RDF) देने की मांग की है। केंद्र को आढ़तियों शुल्क के 192 करोड़ रुपए चुकाने हैं। इस मुलाकात के दौरान सीएम मान ने बकाया ईपीएफ (EPF) के 50 करोड़ रुपए के भुगतान के मुद्दे पर भी चर्चा की।

सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि जरूरत पड़ी तो एफसीआई (FCI) से कानूनी लड़ाई भी लड़ी जाएगी। इसके अलावा सीएम मान (CM Mann) ने आश्वासन भी दिया कि एक दिन के भीतर धान की खरीद की जाएगी और जल्द से जल्द भुगतान किया जाएगा। पंजाब की मंडियों में कल यानी मंगलवार से धान की खरीद शुरू हो जाएगी। इसके बाद आढ़ती एसोसिएशन ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया है। अब आढ़ती हड़ताल खत्म कर कल काम पर लौटेंगे। ढाई परसेंट आढ़ नहीं मिलने पर पंजाब सरकार भरपाई करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *