पटियाला 07 अक्टूबर 2024 : पटियाला स्थित राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (RGNUL) में विद्यार्थियों और वाइस चांसलर (VC) के बिच विवाद गर्माया हुआ है। खबर मिली है कि विद्यार्थी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं और वह वाइस चांसलर (VC) को हटाने की मांग कर रहे हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि 17 दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन ने यूनिवर्सिटी का दौर किया था और विद्यार्थियों से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने राष्टपति को पत्र लिख कर वाइस चांसलर को हटाने के लिए कहा था। पंजाब के सी.एम मान ने भी इस मामले पर नजर रखी हुई है। उन्होंने विद्यार्थियों को इंसाफ दिलवाने का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि 22 सितंबर को यह विवाद शुरू हुआ था। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया था कि गर्ल्स हॉस्टल में वाइस चांसलर ने चेकिंग की थी। वह बिना बताए हॉस्टल में आए थे। इस दौरान उनके साथ कोई महिला कर्मचारी नहीं थी और उन्होंने लड़कियों के कपड़ो पर भी टिप्पणी की थी।
