पंजाब 07 अक्टूबर 2024 : पंजाब के जिला कपूरथला स्थित बस स्टैंड नजदीक गोलियां चलने की खबर सामने आई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार जालंधर रोड स्थित MIC मोबाइल शोरूम पर सोमवार को बाइक सवार युवकों ने ताबड़तोड गोलियां चला दी। इस घटना में शोरूम मालिक बाल-बाल बच गया। शोरूम मालिक के अनुसार करीब 10 बजे बाइक पर 2 युवक आए, जिन्होंने आते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी। बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपनी जान बचाई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
