6 अक्टूबर 2024 : रविवार सुबह माहिलपुर में होशियारपुर-गढ़शंकर रोड पर मेन चौक पर अज्ञात टिप्पर की चपेट में आने से स्कूटर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि टिप्पर चालक टिप्पर लेकर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सतनाम सिंह पुत्र मलकीत सिंह 55 वर्ष निवासी महमदोवाल थाना चब्बेवाल जो कि इंडसईड बैंक माहिलपुर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और रात की ड्यूटी करने के बाद वह करीब 5 बजे अपने स्कूटर नंबर पीबी 07 के 4850 पर सवार होकर वापिस घर जा रहा था तो जब वह माहिलपुर मेन चौक पर रुका था तो जेजों रोड की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार टिप्पर ने उसे टक्कर मार दी और टिप्पर के टायर के नीचे आने से उसकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर एस.एच.ओ. माहिलपुर रमन कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि टिप्पर चालक को काबू करने के लिए सी.सी.टी.वी. फुटेज की जांच की जा रही है।
