5 अक्टूबर 2024 : राधा स्वामी (Radha Soami) सत्संग डेरा ब्यास (Dera Beas) की संगत के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon) आज पिलखनी में आएंगे, जो यहां केवत संगत को दर्शन देंगे।
जानकारी के अनुसार राधा स्वामी सत्संग ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो मंसूरी से हेलीकॉप्टर में सवार होकर सत्संग घर में पहुंचेंगे। पता चला है कि यह उनकी सरप्राइज विजिट मानी जा रही है। जैसे ही उनके अनुयायियों को बाबा के आने की सूचना मिली तो संगत खुशी से झूम उठी। बता दें बाबा जी यहां सत्संग नहीं करेंगे बल्कि खुली कार में संगत को केवल दर्शन देंगे।
बता दें कि पिछले दिनों डेरा राधा स्वामी ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों द्वारा अपने उत्तराधिकारी का चयन किया जा चुका है । उन्होंने जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी मनोनीत किया है, जिन्हें सतगुरु के रूप में नाम दान देने का अधिकार भी होगा। इस बीच अहम खबर सामने आई थी उनके उत्तराधिकारी को वीआईपी (VIP) सुरक्षा दी गई है।
