फिरोजपुर 04 अक्टूबर 2024 : जिला फिरोजपुर में एसएसपी सौम्या मिश्रा के दिशा निर्देशों अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सीआइए स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने सब इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह के नेतृत्व में मां बेटे नशा तस्करों को मोटरसाइकिल पर हेरोइन की डिलीवरी देने आते गिरफ्तार किया है , जिनसे तलाशी लेने पर 530 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
यह जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि डीएसपी (डी) फतिह सिंह बराड़ और सीआईए स्टाफ फिरोजपुर के इंचार्ज इंस्पेक्टर मोहित धवन के दिशा निर्देशों अनुसार जब सब इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए बंडाला पुल के पास पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि स्वर्णजीत सिंह उर्फ गोला पुत्र मुख्तियार सिंह और परमजीत कौर पत्नी मुख्तार सिंह वासी खालड्डा जिला तरानतारण रिश्ते में मां बेटा लगते हैं जो हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं और आज हेरोइन की डिलीवरी देने के लिए बिना नंबरी पलटीना मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत नाकाबंदी करते हुए बंडाला पुल के पास नामजद दोनों मां बेटे को मोटरसाइकिल पर आते काबू किया गया जिनसे तलाशी लेने पर 530 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए मां बेटे के खिलाफ थाना आरिफ के में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है तथा उनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक ट्रेस किया जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जाती है ।
