• Wed. Jan 28th, 2026

Shardiya Navratri 2024: रामलीला मंचन करने वालों के लिए चेतावनी, पुलिस का एक्शन

पठानकोट 04 अक्टूबर 2024 : शारदीय नवरात्रि शुरू होते ही देशभर में 3 अक्तूबर से रामलीला भी शुरू हो गई। इसी के चलते रामलीला करने वाले कलाकारों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जिला पुलिस पूरी तरह से तैयार है। मिली जानकारी के मुताबिक, पठानकोट के डीएसपी सुमेर सिंह मान ने रामलीला के विभिन्न क्लबों के सदस्यों के साथ बैठक की और उन्हें निर्देश जारी किए कि वे रामलीला के दौरान किसी भी तरह का हंगामा न करें। पठानकोट शहर में जहां 35 से अधिक स्थानों पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है, वहीं जिले भर के 145 रामलीला क्लबों ने अब तक तहसील कार्यालय में आवेदन करने के बाद मंजूरी दे दी है।

डीएसपी सुमेर ने कहा है कि भगवान श्री राम की लीलाओं का मंचन अच्छे और शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए जरूरी है कि किसी भी राम लीला क्लब में कोई भी अश्लील गाना न बजाया जाए। क्लब के सदस्यों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि शरारती तत्वों द्वारा कोई गड़बड़ की जाए और न ही अशान्ति फैलाई जाए। इसके अलावा रामलीला का मंचन देखने आने वाले महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग स्थानों पर बैठने की व्यवस्था की जाए। खासतौर पर कानूनी निर्देशों का विशेष ध्यान रखा जाए। अधिक मिली जानकारी के मुताबिक, रामलीला वन क्लबों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं, जिन्हें अलग-अलग पुलिस स्टेशनों से जोड़ा गया है। वहीं सुरक्षा के तौर पर सैकड़ों कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जिला डीएसपी ने लोगों से भी कहा है कि रामलीला के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने ये कहा कि अगर इस दौरान किसी ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *