• Sun. Dec 22nd, 2024

नवरात्रि में माता वैष्णो देवी यात्रा: सफर को यादगार बनाने के खास टिप्स

पंजाब 03 अक्टूबर 2024 : शारदीय नवरात्रि आज 3 अक्तूबर से शुरू हो चुके हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यूं तो पूरा साल श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आते हैं लेकिन नवरात्रि में खासतौर पर यहां भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है। वहीं अगर आप माता वैष्णो देवी जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो रास्ते में ऐसी कुछ खूबसूरत जगहें आएंगी जिससे आपका सफर यादगार हो जाएगा। तो आप लोग अपने शैड्यूल में इन्हें शामिल करके अपने सफर को बढ़िया बना सकते हैं। 

पटनीटॉप

अगर आप माता वैष्णो देवी के दरबार जा रहे हैं तो कटड़ा से लगभग 80-90 किमी दूर पटनीटॉप जरूर जाएं। जहां पर आपको सनासर गांव, बुद्ध अमरनाथ मंदिर, बहू किला, सुद्धमहादेव मंदिर आदि कई जगहें और मंदिर देखने को मिलेंगे जिससे आपका सफर यादगार बना जाएगा। इसके अलावा आप ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी Activities का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

शिवखोड़ी

कटड़ा से लगभग 80 किमी दूर शिवखोड़ी का स्थान है। यह शिव के प्रमुख पूजनीय स्थलों में से एक है। देश-विदेश से श्रद्धालु इस पवित्र गुफा के दर्शन करने आते हैं। यहां भगवान शिव का 4 फुट ऊंचा शिवलिंग है जिस पर हमेशा पवित्र जलधारा गिरती रहती है। आप माता वैष्णो देवी के दर्शनों के साथ-साथ शिवखोड़ी का भी टूर कर सकते हैं।

बटोत हिल स्टेशन

अगर आप हिल स्टेशन घूमने जाना चाहते हैं तो कटड़ा से लगभग 80 किमी दूर बटोत हिल स्टेशन बहुत खूबसूरत जगह है। यहां आप ट्रैकिंग, कैंपिंग आदि कर सकते हैं और कुदरत का नजारा लेते हुए अपने सफर को यादगार बना सकते हैं।

झज्जर कोटली

अगर आपके पास समय की बहुत कमी है तो आप कटड़ा से केवल 16 किमी दूर झज्जर कोटली जा सकते हैं। यह एक बहुत ही मशहूर और पसंदीदा Picnic Spot है। माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के साथ-साथ आप यहां अपनों के साथ पिकनिक मना सकते हैं और कुछ समय बिता सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *