पंजाब 03 अक्टूबर 2024 : पंजाबी फिल्मों से फेमस हुए गुरप्रीत घुग्गी ने अपने फैंस को खास तोहफा दिया है। दरअसल, गुरप्रीत घुग्गी द्वारा पेश की जा रही पंजाबी फिल्म “फरलो” जो जल्द ही देश-विदेश के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
पंजाब के दोआबा और मोहाली क्षेत्र में फिल्माई गई उक्त फिल्म के साथ अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी बतौर निर्माता एक और नए सिनेमा की शुरुआत भी करने जा रहे हैं, जो बतौर अभिनेता इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। बता दें कि उक्त फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो बड़े स्तर पर रिलीज की जा रही है।