• Sun. Dec 22nd, 2024

पंजाबी गायक गुरु रंधावा को लेकर उठा विवाद, भारी विरोध जारी

पंजाब 03 अक्टूबर 2024 : मशहूर पंजाबी गायक गुरु रंधावा विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। गायक की पहली फिल्म की घोषणा के साथ ही विवाद खड़ा हो गया है। बता दें गुरु रंधावा की पहली फिल्म ‘शाहकोट’ है। फिल्म का ट्रेलर 30 सितंबर को रिलीज हुआ था, जिसके बाद फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया। ट्रेलर में कुछ ऐसे सीन दिखाए गए हैं, जिन्हें देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। ये फिल्म 4 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

लगे ये आरोप

फिल्म ‘शाहकोट’ पर आरोप है कि इसमें पाकिस्तान का समर्थन किया गया है। इसी कारण फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है। बताया गया है कि शिव सेना पंजाब ने शाहकोट में रिहाई का विरोध किया। इस दौरान फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए गए और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए गए।

गुरु रंधावा ने कही ये बात

इसके साथ ही पंजाबी गायक गुरु रंधावा ने इस मामले को लेकर आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि अगर हम सिनेमा का समर्थन करेंगे तो सिनेमा बड़ा हो जाएगा। यह पंजाबी फिल्म बड़े दिल से की है और ‘शाहकोट’ मेरी पहली पंजाबी फिल्म है। गायक ने सभी लोगों से अपील की है कि वे फिल्म देखकर समर्थन करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *