जालंधर 03 अक्टूबर 2024 : शहर के मशहूर बाजारों में गुरुवार को उस समय भगदड़ मच गई जब स्टेट जी.एस.टी. की टीमों द्वारा अचानक रेड की गई। बताया जा रहा है कि उक्त टीम द्वारा शेखां बाजार स्थित विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है।
डी.सी.एस.टी (डिप्टी कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स) दवरीर राज के दिशा निर्देशों पर जालंधर सहित विभिन्न जिलों की टीमों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान फाइनेंस कमिश्नर टैक्सेशन कृष्ण कुमार भी आईएफ कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। बता दें कि बुधवार को भी स्टेट जी.एस.टी. विभाग द्वारा नाकांबदी कर 2 नंबर का माल रोका गया था।