• Mon. Dec 23rd, 2024

BDOP कार्यालय में हुआ भारी हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला

लुधियाना 03 अक्टूबर 2024 : बीडीपीओ दफ्तर में जमकर हंगामा होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव को लेकर एनओसी न मिलने पर यह हंगामा हुआ। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप वैध बीडीपीओ कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर एनओसी लेने आए थे। इस दौरान  एनओसी न मिलने पर उनकी स्टाफ से नोकझोंक हो गई। 

इसे लेकर बीडीपीओ का कहना है कि नियमों के तहत एनओसी जारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि 500 से अधिक एनओसी जारी की जा चुकी है। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है। इसके चलते सभी उम्मीदवार एनओसी ले रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *