• Fri. Dec 5th, 2025

Punjab Highway पर दर्दनाक हादसा: रेलिंग पार करते मजदूर को कुचला

जालंधर 03 अक्टूबर 2024 : जालंधर अमृतसर हाईवे पर सीजीएस स्कूल के नजदीक पैदल सड़क क्रॉस कर रहे तीन श्रमिकों में से एक की गाडी की चपेट में आने से मौत हो गई। देर रात मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।

थाना एक के प्रभारी हरिंदर सिंह ने बताया कि तीन लोग पैदल ही हाईवे से रेलिंग क्रॉस करके जा रहे थे। इसी दौरान जालंधर की तरफ से अमृतसर तरफ जा रही गाड़ी से एक श्रमिक की ट1कर हो गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दो साथी वहां से भाग गए। थाना प्रभारी हरिंदर सिंह ने कहा कि मौैके पर एएसआई पलविंदर सिंह गए थे जिन्होंने मृतक की दह को सिविल अस्पताल में पोस्टामर्टम के लिए रखवा दिया है।

एएसआई पलविंदर सिंह ने बताया कि हादसे में गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है जिससे पता लगता है कि गाड़ी भी स्पीड़ पर थी लेकिन मामले की जांच की जा रही है। उधर थाना प्रभारी हरिंदर सिंह ने कहा कि एनएचएआई ने लोगों की सहूलत के लिए शॉट1ट्स बंद किए हैं लेकिन लोग शॉटकट्स लेना बंद करें। उन्होंने कहा कि इस हादसे के बाद वह मौके पर गए थे लेकिन वीरवार को दोबारा से वह लोगों को जागरूक करने के ्लिए घटनास्थल पर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *