जालंधर 03 अक्टूबर 2024 : फेस्टिवल सीजन से पहले जी.एस.टी. विभाग एक्शन में आ गया है। जानकारी के अनुसार जी.एस.टी. विभाग ने बुधवार को जालंधर के प्रमुख बाजारों में बड़े व्यापारिक संस्थानों पर दबिश की। फेस्टिवल सीजन में होने वाली टैक्स चोरी को रोकने के लिए यह कदम विभाग द्वारा उठाया गया है।
इसे लेकर जी.एस.टी. विभाग की टीम का कहना है कि उन्होंने दुकानों पर चैकिंग की है। अधिकारियों द्वारा छुट्टी के दिन शहर में बेकरी, सैलून, कपड़े आदि जैसे बड़े कारोबारियों के यहां चैंकिग की गई। इस दौरान बिल बुक के साथ-साथ ग्राहकों से पूछा गया कि उन्हें बिल दिया जाता है या नहीं। गौरतलब है कि बीते दिनों टैक्सेशन विभाग के अधिकारी कृष्ण कुमार ने जी.एस.टी. भवन में मीटिंग की गई थी। इसके बाद से पंजाब भर में चेकिंग शुरू की गई है।