2 अक्टूबर 2024 : महानगर में ज्वेलरी की दुकान पर गन प्वाइंट पर लूट होने की बड़ी वारदात सामने आई है। नकाबपोश बदमाशों ने दिन-दिहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने लुधियाना के काराबारा रोड पर सोनिका ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाया।
बताया जा रहा है कि वारदात के समय ज्वैलर मालिक राहुल वर्मा दुकान से बाहर गए थे और उनके मामा सुरेश कुमार मौजूद थे। इसी बीच 3 बदमाश दुकाना में आए और दुकान के बाहर खड़ा रहा। बदमाशों ने गन प्वाइंट पर जल्दबाजी में 2 हजार रुपए, 100-150 के करीब चांदी की चैन लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है सभी ने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। पूरी घटना सीसीटीव में कैद हो गई है। वहीं मामले संबंदी थाना सलेम टाबरी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।