2 अक्टूबर 2024 : कस्बा जीरा में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने के दौरान हुई झड़प के मामले में फिरोजपुर पुलिस ने गत देर रात 700 के करीब अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा सीसीटीवी व वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जाएगी। इसे लेकर एस.एस.पी. फिरोजपुर सौम्या मिश्रा ने बताया कि इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि गत दिन नामांकन पत्र भरने के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई थी। मौके पर दोनों पक्षों की ओर से ईंट पत्थरों व लाठियों से हमला किया गया था व गोलियां भी चली थी। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह जीरा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके वीडियो भी सामने आए थे, जिसमें खून से लथपथ वह भीड़ के बीच खड़े नजर आ रहे थे।