2 अक्टूबर 2024 : कुछ पलों का गुस्सा किसी की जान भी ले सकता है, ऐसा ही एक मामला जीरा के सिंह सभा रोड का सामने आया। जहां एक घर में मौजूद परिवार के सदस्यों में हुई आपसी झड़प ने खूनी रूप धारण कर लिया। इस झड़प के दौरान घर के मालिक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक उन पर हमला मृतक के बेटे ने किया था।
सिविल अस्पताल जीरा में तैनात डॉक्टर मैडम हर्ष वर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले सिविल अस्पताल में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हालत में पहुंचा था, जिसका नाम रशपाल सिंह पुत्र सुखमंदर सिंह निवासी सिंह सभा रोड जीरा था। ज्यादा खून बहने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पूरे परिवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।