2 अक्टूबर 2024 : अमृतसर से लापता हुए व्यापारी से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार व्यापारी का शव सुल्तानविंड की ऊपरी दोआब नहर से मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। व्यापारी की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है। वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
आपको बता दें कि गत दिन परिजनों द्वारा व्यापारी के लापता होने की शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई गई थी। इसके बाद पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी।