2 अक्टूबर 2024 : त्यौहारी सीजन आते ही बजारों से मिलावटी सामान बेचने का काम धड़ल्ले से शुरू हो जाता है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में कई जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गत दिन पेठा बनाने वाली फैक्टरी पर दबिश देते हुए 2 सैंपल लिए गए। ये छापेमारी दाना मंडी व मिट्ठू बस्ती में पेठा बनाने वाली फैक्ट्रियों में की है। जहां पर साफ-सफाई की जांच व बने हुए पेठे के सैंपल लिए गए। आपको बता दें कि त्यौहारों के सीजन में बाजारों में मिलावटी मिठाईयां बिकनी शुरू हो जाती है, जिसको स्वास्थ्य विभाग मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। इसी के चलते विभाग द्वारा छापेमारी का अभियान तेज करते हुए फैक्ट्रियों में दबिश दी जा रही है।