• Sun. Dec 22nd, 2024

चुनावों से पहले पंजाब में दहशत, AAP नेता की हत्या

 2 अक्टूबर 2024 : पंचायत चुनाव के चलते आम आदमी पार्टी से संबंधित व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान राधेशाम (38) निवासी गांव खेड़ा खुर्द के रूप  में हुई है। राधेशाम की गत रात गांव में हत्या कर दी गई थी। जानकारी के अनुसार 9 लोगों द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। यह भी पता चला है कि डी.एस.पी. के रीडर का भी इस हत्याकांड में नाम आ रहा है। 

उधर, आम आदमी पार्टी के मंडी बोर्ड निदेशक अभय गोदारा ने आरोप लगाया कि इस हत्याकांड में डी.एस.पी. रीडर मुख्य आरोपी है, इसके लिए इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए। वारदात के बाद पुलिस की फारैंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *