• Tue. Oct 15th, 2024

नवरात्रि में माता वैष्णो देवी जाने वालों के लिए जरूरी सूचना, पंजीकरण की नई अपडेट जारी

जम्मू 01 अक्टूबर 2024 : शारदीय नवरात्रि 3 अक्तूबर से शुरू हो रही है। इस दौरान दूर-दूर से श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए आते हैं। हर साल नवरात्रि दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवाते हैं जिसके चलते उन्हें कई घंटों तक लंबी-लंबी कतारों में खड़े होना पड़ता है लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा।

जानकारी के अनुसार श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड नवरात्रि नजदीक आने के मद्देनजर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित आमद को देखते हुए कई तरह के प्रयास कर रहा है जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी न हो। इसी के चलते श्रद्धालुओं को पंजीकरण की लंबी कतार से छुटकारा दिलाने के लिए श्राइन बोर्ड ने स्वपंजीकरण बूथ लगाया है। उक्त बूथ कटड़ा रेलवे स्टेशन पर लगाया गया है। इसका इस्तेमाल केवल ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले श्रद्धालु ही कर सकेंगे। इस बूथ की मदद से श्रद्धालुओं को पंजीकरण के लिए लंबी-लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। उन्हें केवल पंजीकरण का क्यू.आर. कोड मशीन पर लगाना होगा। इसके बाद वेंडिंग मशीन से श्रद्धालु के लिए RFID कार्ड जारी हो जाएगा।

कटड़ा रेलवे स्टेशन पर पंजीकरण काउंटर

वहीं श्राइन बोर्ड ने कटड़ा में रेलवे स्टेशन पर पंजीकरण काउंटर खोले हैं। स्टेशन पर 8 समर्पित काउंटर स्थापित किए गए हैं, जहां सुबह 5 बजे से श्रद्धालुओं का पंजीकरण शुरू हो गया है। इसके साथ ही पंजीकरण काउंटरों की संख्या 39 से बढ़कर 47 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *