लुधियाना 01 अक्टूबर 2024 : फोकल प्वाइंट इलाके में लुटेरों ने जमकर उत्पात मचाया है। लोगों को भी पुलिस पर भरोसा नहीं है, इसलिए वे लुटेरों को मौके पर ही सजा दे रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में मोटरसाइकिल सवार 3 लुटेरों ने एक फैक्ट्री कर्मचारी से मोबाइल फोन छीन लिया, लेकिन उसके चिल्लाने पर इकट्ठा हुए लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि 2 भाग गए। लोगों ने अपना गुस्सा आरोपी की परेड कराकर निकाला और उसके बाद आरोपी की मोटरसाइकिल में आग लगा दी, ताकि वह दोबारा ऐसा काम करने से पहले 10 बार सोचे। कई घंटों के बाद थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस मौके पर पहुंची, जो आरोपी को पकड़कर अपने साथ ले गई।
जानकारी देते हुए दविंदर सिंह ने बताया कि वह देर रात फैक्ट्री से निकलकर पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार 3 लुटेरों ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने तेजधार हथियार से मोबाइल छीन लिया, लेकिन उसने उनकी मोटरसाइकिल पकड़ ली और चिल्लाने लगा। यह देख आसपास के मजदूर एकत्र हो गए। उन्हें देखकर बाइक पर पीछे बैठे 2 लुटेरे तो भाग गए, लेकिन बाइक चला रहे आरोपी को उन्होंने पकड़ लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने गिरफ्तार आरोपी की परेड करायी और पुलिस को सूचना दी।
