• Fri. Dec 5th, 2025

जोरदार धमाके से पंजाब के इस इलाके में मची भगदड़

अमृतसर 30 सितम्बर 2024 : अमृतसर बटाला रोड पर कुल्लू मिल वाली गली में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मेडिसिन की फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि इससे आसपास के कई घरों के शीशे टूट गए और करीब 3 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।  

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका इतना बड़ा था कि फैक्ट्री के सामने एक घर में कुछ लोग मौजूद थे तो फैक्ट्री के अंदर से कांच निकलकर उस घर के लोगों को लगा। इस कारण लोग घायल हो गए। दूसरी ओर फैक्ट्री मालिक का कहना है कि कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ जो 3 लोग घायल हुए हैं उन्हें मामुली चोट लगी है। फैक्ट्री के अंदर मशीन फटने से यह धमाका हुआ है। इससे फैक्ट्री के अंदर भी काफी नुकसान हुआ है।    

दूसरी ओर इस मामले में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बटाला रोड कुल्लू मिल वाली गली में ब्लास्ट होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद वह मौके पर पहुचे। यहां  एक मशीन में धमाका हुआ है और इस धमाके से 3 लोग भी घायल हुए हैं। फिलहाल उन्हें इलाक के लिए अस्पताल भेजा गया है बाकी मामले की जांच की जा रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *