29 सितंबर 2024 : संगरूर में बड़ी वारदात होने का मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी 9 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। बच्ची की मां ने बताया कि उसकी 2 शादियां हुई थी और वारदात को अंजाम उसके दूसरे पति द्वारा दिया गया। उसने बताया कि उसका पति उसकी बेटी को पसंद नहीं करता था। उसकी बेटी रोज 6 बजे से 7 बजे तक स्केटिंग करने के लिए जाती थी।
कल भी जब बेटी स्केटिंग करने गई तो उसने अपने पति को बार-बार फोन किए और उसे घर न पहुंचने के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह बाजार में थोड़ा काम कर रहे हैं और बाद में घर आएंगे। पति ने कहा कि वह लड़की को रास्ते में पिज्जा खिला रहा है और ज्योमेट्री दिलवानी है।
जब पौने घंटे तक वह घर न आए तो उसने फिर फोन किया था और जब 9 बजे के करीब वह घर पहुंचे तो पति ने उसे फोन कर कहा कि जल्दी नीचे आ तेरी बेटी की तबीयत खराब है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया। वहीं साफ दिख रहा था कि उसके पति ने लड़की का गला घोटा है। इस मामले को लेकर परिवार द्वारा इंसाफ की मांग की जा रही है।
