29 सितम्बर 2024 : शहर की राज कालोनी से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां के रहने वाले क्रिशन कुमार को कुछ व्यक्तियों ने ऑटो में अगवा करके मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में थाना कोतवाली की पुलिस ने 9 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिन व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उन में नरिन्दर, कुलविन्दर जोनी, अजय, दीपक, टोंटी, लींडी, चूहा निवासी लक्कड़ मंडी और 2 अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।
इस मामले में विद्या पत्नी परमेश्वर निवासी राज कालोनी नजदीक महेन्दरा कालेज पटियाला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उक्त व्यक्ति जबरदस्ती उसके लड़के को आटो रिक्शा में ले गए और उसके बाद उसका कत्ल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में उक्त व्यक्तियों के खिलाफ 103, 140 (3, 191 (3, 190 बी. एन. एस. के अंतर्गत केस दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी है।