• Sun. Dec 22nd, 2024

पंजाब: रेल यात्रियों के लिए चेतावनी, 3 महीने तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

29 सितम्बर 2024 : रेल यात्रियों के लिए अहम खबर सामने आई है, अब दिसंबर की छुट्टियों में घूमने पर परेशानियों का समाना करने पड़ सकता है। दरअसल, रेलवे विभाग ने दिसंबर से फरवरी तक करीब 22 ट्रेनों को रद्द करने की सूचना दी है। विभाग सर्दी व कोहरे के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने विभिन्न रूट पर अप-डाउन की करीब 22 यात्री ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। यात्री ट्रेनों को 3 महीने तक बिल्कुल रद्द रखा जाएगा। ट्रेनें रद्द होने की सूचना मिलते ही रेल यात्री अन्य ट्रेनों में अपनी टिकट बुक करवा रहे हैं, जिससे अन्य ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट तेजी से बढ़ रही है। 

इसके अलावा 4 यात्री ट्रेनों की आंशिक तौर पर निरस्त व 2 ट्रेनों के फेरों की संख्या काम करने की भी योजना है। रेल यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न आए इसलिए रेलवे विभाग ने सितंबर में ही रद्द ट्रेनों की घोषणा कर दी है। जारी हुई सूची में अमृतसर व जम्मू से विभिन्न राज्यों को जाने वाली प्रमुख ट्रेने भी शामिल हैं।

रद्द रहेंगी ये ट्रेनें :

  • चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट (12241/12242) 1 दिसंबर से 28 फरवरी/2 दिसंबर से 3 मार्च
  • कालका-श्री माता वैष्णो देवी कटरा- कालका एक्सप्रेस (14503/14504) 3 दिसंबर से 28 फरवरी/4 दिसंबर से 1 मार्च
  • अमृतसर-नंगल डैम-अमृतसर एक्सप्रेस (14505/14506) 1 दिसंबर से 28 फरवरी/2 दिसंबर से 1 मार्च
  • ऋषिकेश-जम्मू तवी-ऋषिकेश एक्सप्रेस (14605/14606) 2 दिसंबर से 24 फरवरी/1 दिसंबर से 23 फरवरी
  • लाल कुआं-अमृतसर-लाल कुआं एक्सप्रेस (14615/14616) 7 दिसंबर से 22 फरवरी/7 दिसंबर से 22 फरवरी
  • पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस (14617/14618) 3 दिसंबर से 2 मार्च / 1 दिसंबर से 28 फरवरी
  • चंडीगढ़-फिरोजपुर-चंडीगढ़ सतलुज एक्सप्रेस (14629/14630) 2 दिसंबर से 1 मार्च /1 दिसंबर से 28 फरवरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *