28 सितंबर 2024: पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमैंट में योजना अधिकारी (ग्रुप-ए) के 7 पदों के लिए अंतिम परिणाम आज घोषित कर दिए हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए पीपीएससी के चेयरमैन जितिंदर सिंह औलख ने बताया कि पीपीएससी ने आज टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमैंट में प्लानिंग ऑफिसर (ग्रुप-ए) के 7 पदों के लिए अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है।
चेयरमैन ने कहा कि इन पदों के लिए कुल 192 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और आज आयोजित इंटरव्यू के लिए 7 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया । अंतिम परिणाम अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ppsc.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।