• Sun. Dec 22nd, 2024

अमेरिका एयरपोर्ट पर रागी सिंहों की रोक, उठी यह मांग

 28 सितंबर 2024 : अमेरिका के डेनवर हवाई अड्डे पर तब माहौल गरमा गया जब मशहूर रागी भाई बलदेव सिंह वडाला और उनके साथियों को रोका और पगड़ी उतार कर चैक करवाने के लिए कहा गया जिसकी जानकारी भाई वडाला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर दी है। वहीं इस घटना की सिख जगत और बुद्धिजीवियों ने इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस मामले पर सख्त एक्शन ले। उधर, एस.जी.पी.सी. द्वारा भी इस मामले में केंद्र को दखल देने के लिए कह रही है। 

भाई वडाला ने पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने पगड़ी उतारने से इंकार किया तो उनकी टिकटें रद्द कर दी। इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा। वे 5 घंटे तक एयरपोर्ट पर खराब होते रहे। एस.जी.पी.सी. ने उक्त मामले में पूरी जांच के इंतजार में हैं। वहीं बता दें कि जब राहुल गांधी ने अमेरिका में सिखों की धार्मिक आजादी का मुद्दा उठाया था तभी एयरपोर्ट पर इस तरह की हरकत सामने आई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *