28 सितंबर 2024 : त्योहारों के सीजन से पहले रसोई का बजट बिगड़ने लग गया है। लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दाम ने रसोई का जायका बिगाड़ दिया है। हर सब्जी में डलने वाले प्याज और टमाटर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। प्याज के 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है और टमाटर 80 रुपये प्रति किलो हो गया है। इसके साथ ही लहसुन के दाम भी आसमान छू रहे हैं और 320 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
इसे लेकर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है जिसके चलते अभी सब्जियों के दाम कम होने की संभवाना नहीं है। वहीं उनका कहना है कि अधिक्तर सब्जियां आयात की जाती हैं जिस कारण लोगों को सब्जी और महंगी मिल रही है। आने वाले दिनों में शादियों का सीजन भी है जिसके चलते लोगों को अभी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।