• Sun. Dec 22nd, 2024

ANTF की रेड: कोर्ट ने 13 आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई

28 सितंबर 2024 :  एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ए.एन.टी.एफ.) ने ड्रग सिंडीकेट का पर्दाफाश किया था। इस दौरान 13 आरोपी पकड़े गए थे जन्हें कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत जेल में भेज दिया है। वहीं आरोपियों से बरामद सामान को फॉरेसिंक जांच के लिए भेजा है। 13 आरोपियों में निगम के बिल क्लर्क रिंकू थापर, जगराओं के फीड फैक्टरी मालिक पवन और उनका नौकर संजीव चावला शामिल है जिन्हें कोर्ट ने जेल भेज दिया है। 

वहीं निगम के क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए  ए.एन.टी.एफ. की टीम ने क्लर्क थापर की रिपोर्ट निगम को सौंपी है ताकि कार्रवाई करते हुए सस्पेंड किया जाए। गौरतलब है कि गत दिनों ए.एन.टी.एफ. ने जालंधर व अमृतसर में रेड की थी। इस दौरान उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से रिंकू के घर से सोना, मोबाइल फोन, लैपटॉप, पिस्टल, कारतूस व लाखों की ड्रग मनी जब्त की थी। 

वहीं अमृतसर से लवपर्ती सिंह लवी निवासी गांव कोट मित्त सिंह व उसके साथी विशाल निवासी तरनतारन को चिट्टा, पिस्टल, कारतूस नोट गिनने वाली मशीनें बरामद हुई थी। इसी रेड के चलते लवी व अंकुश पूछताछ के बाद लुधियाना के कमल, चंदन शर्मा और आकाश शर्मा सहित 4 और आरोपी पकड़े थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *