28 सितम्बर 2024 : पंजाब सरकार की ओर से बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने पर 10 फीसदी छूट देने की डेडलाइन खत्म होने में 3 दिन बचे हैं। इसके लिए अगले 2 दिनों की छुट्टियों के दौरान नगर निगम के कार्यालय खुले रहेंगे और सुविधा केंद्र का समय भी बढ़ाकर 5 बजे कर दिया गया है। इस बीच नगर निगम के सामने 25 करोड़ रुपए जुटाने की चुनौती है।
बता दें कि नगर निगम द्वारा पिछले साल 30 सितंबर तक हुई रिकवरी के आधार पर इस साल 10 फीसदी छूट के साथ 111 करोड़ का बकाया प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने का लक्ष्य रखा गया है। इसे पूरा करने के लिए बकाएदारों को संदेश भेजने और मुनादी कराने के अलावा अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुला रखने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि अभी तक 60 हजार लोगों ने मौजूदा साल का प्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुकाया है।