लुधियाना 27 सितम्बर 2024 : थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने साउथ कोरिया और जापान भेजने के नाम पर साढ़े 8 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उक्त मामले संबंधी जानकारी देते हुए एलडीको स्टेट पुलिस चौकी के इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत करता रणजोध सिंह पुत्र हरपाल सिंह वासी गांव मंगली टांडा ने शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसने अपने भाई दलजीत सिंह को साउथ कोरिया और जापान भेजने के नाम पर प्रदीप बावा पुत्र धर्मपाल वासी चिट्ठी कॉलोनी को साढ़े 8 लाख रुपए दिए थे। लेकिन, प्रदीप बावा ने न तो उसके भाई दलजीत सिंह को विदेश में भेजा और न ही पैसे वापस किए। जांच अधिकारी ने बताया कि उक्त मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रदीप बावा के खिलाफ धोखाधड़ी करने और इमीग्रेशन एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।