पंजाब 25 सितम्बर 2024 : मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत बीते दिनों किसानों को लेकर बयान देकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। उन्होंने कहा कि किसानों से संबंधित तीन कानून वापस लाए जाएं। इतना ही नहीं यहां तक कहा कि किसानों को खुद इसकी मांग करनी चाहिए।
कंगना के इस बयान के बाद पंजाब में माहौल गर्मा गया। लगातार बढ़ रहे विवाद को देखते हुए कंगना ने कृषि कानूनों वाला अपना बयान वापिस ले लिया। इसे लेकर उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें कहा कि, ‘अगर किसी को ठेस पहुंची तो मुझे खेद है…’।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 2021 में तीन कृषि कानूनों को वापस ले लिया था। किसानों के भारी विरोध के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था।
