• Fri. Dec 5th, 2025

घर से भागी लड़की की मौत, मामला हैरान करने वाला

फाजिल्का 24 सितम्बर 2024 : फाजिल्का में एक नौजवान  की आशिकी 2 लोगों की मौत का कारण बन गया। नाबालिग लड़की को भाग कर ले जा रहे नौजवान के साथ सड़क हादसा हो गया, जिसके चलते जहां नाबालिग लड़की की मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल सवार एक अन्य व्यक्ति नौजवान के मोटरसाइकिल से टकरा कर अपनी जान गंवा बैठा। इस हादसे में नौजवान के साथ-साथ 3 लोग घायल बताए जा रहे है। जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतक लड़की के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि फाजिल्का के  गांव जाटीयां का रहने वाला एक नौजवान उनकी लड़की को अगवा कर ले गया। वह तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पर जा रहा है कि इसी बीच गांव बेगांवाली नजदीक मोटरसाइकिल पर आ रहे 3 मजदूरों से उनकी टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि उक्त युवक समेत चार लोग घायल हो गए, जबकि 3 मजदूरों की मौत हो गई। घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उक्त युवक के खिलाफ 2 मामले दर्ज किए हैं।

उधर, युवक के परिजनों का कहना है कि लड़की अपनी मर्जी से उसके साथ अबोहर के पंज पीर टिब्बा पर माथा टेकने जा रही थी, तभी रास्ते में हादसा हो गया। वहीं पुलिस के मुताबिक उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए अस्पताल में पुलिस गार्ड तैनात कर दिया गया है, जब वह होश में आएगा तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *