लुधियाना 24 सितम्बर 2024 : जगराओं के गांव चौकी मान के नजदीक सिटी यूनिवर्सिटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक छात्रा द्वारा छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली गई। मृतका की पहचान किरनदीप कौर निवासी चक्क कनियां कलां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक काफी समय से डिप्रेशन में रहती थी, जिसके चलते उसे डी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मृतका सिटी यूनिवर्सिटी में बी.ए. की पढ़ाई कर रही थी। अचानक वह छत पर गई और उसने वहां से छलांग लगा दी। इस घटना के बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।
