लुधियान (स्याल): राज्य में बदलियों का दौर जारी है। इसके चलते पंजाब सरकार ने जेल विभाग के वार्डनों को अलग-अलग जेल में स्थानांतरित किया है। उक्त बदलीयो की लिस्ट इंस्पेक्टर जनरल जेल (हैडक्वाटर) सुरिंदर सिंह ने जारी की है। जिनके तबादले हुए हैं उनकी सूची निम्न है।




