चंडीगढ़ 23 सितम्बर 2024 : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब में 1158 असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन की भर्ती को हरी झंडी दे दी है। इससे पहले हाईकोर्ट के सिंगल बैंच ने इस भर्ती को खारिज कर दिया था। इसके बाद सरकार ने इस फैसले को डबल बैंच में चुनौती दी थी। कोर्ट की डबल बेंच ने भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है। हाई कोर्ट के फैसले से यह साफ हो गया है कि अब इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल लोगों को नौकरी मिल सकेगी। हालांकि पहले की भर्ती प्रक्रिया को खारिज कर दिया गया था। यह भी कहा गया कि भर्ती प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं किया गया था।
इस फैसले के बाद पंजाब में 1158 असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन की भर्ती को हरी झंडी मिल गई है। पंजाब सरकार को हाईकोर्ट की डबल बेंच से बड़ी राहत मिली है।