लुधियाना 23 सितम्बर 2024 : पंजाब मिड-डे मील सोसाइटी ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (एलीमैंट्री और सैकेंडरी) को पत्र जारी कर मिड-डे मील योजना (अब पी.एम.पोषण) के तहत प्रतिदिन ई-पंजाब ऐप पर समय पर डाटा फीड करने के निर्देश दिए हैं।
पत्र में बताया गया है कि अक्सर अन्य कार्यों के लिए ई-पंजाब पोर्टल और एप का उपयोग होने के कारण सर्वर अत्यधिक व्यस्त हो जाता है जिससे कई स्कूलों का डाटा रिपोर्ट में ‘जीरो’ दिखाई देता है। इसे ध्यान में रखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मिड-डे मील के काम को ई-पंजाब पोर्टल पर प्राथमिकता दी जाएगी ताकि शत-प्रतिशत डाटा की सुनिश्चितता की जा सके।
सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिदिन ई-पंजाब ऐप पर मिड-डे मील का डाटा फीड करना सुनिश्चित करें। यदि किसी भी स्कूल द्वारा इन आदेशों का उल्लंघन किया जाता है तो उस स्कूल के प्रिंसीपल और मिड-डे मील इंचार्ज के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।