भोगपुर 23 सितम्बर 2024 : भोगपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि भोगपुर शहर में रविवार देर रात एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। खबर मिली है कि मोगा रेलवे फाटक के पास युवक को हथियारबंद हमलावरों ने गोलियां मार दी। इसमें से कुछ गोलियां युवक के सिर में लगी और उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इसे लेकर एस.एस.पी. जालंधर ग्रामीण हरकमल सिंह खख ने बताया कि इन युवकों के बीच आपसी दुश्मनी के कारण कोई झगड़ा हुआ था। इस कारण कुछ युवकों ने जसपाल सिंह उर्फ शालू की गोलियां मार कर हत्या कर दी। इस मामले में भोगपुर थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने 4 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है व अन्यों की भी तलाश की जा रही है।