पंजाब 23 सितम्बर 2024 : पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है। कैंसर से जंग लड़ रही डॉ. नवजोत कौर अब ठीक हैं, इसका अंदाजा सिद्धू द्वारा शेयर की गई तस्वीर से लगाया जा सकता है। नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ”कैसा बदलाव? छह महीने पहले और आज…।” वहीं इस पोस्ट को उनके प्रशंसक पसंद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कैंसर से जंग लड़ रही डॉ. नवजोत कौर का नवजोत सिंह सिद्धू ने पूरा साथ दिया है। उनकी हर कीमोथेरेपी नवजोत सिद्धू ने हाथ पकड़ कर पूरी करवाई है। उन्होंने खुद अपने हाथों से उन्हें खाना खिलाया और कीमोथेरेपी करने वाली टीम का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति से भी दूर रहे और अपने परिवार को पूरा समय दिया।